
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मऊरानीपुर में होटल के कमरे में प्रेमी-प्रेमिका की आत्महत्या मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस घटना को पहले आत्महत्या बताई जा रही थी उसमें अब लड़की के पिता ने सवाल खड़े करते हुए हत्या बताया है। पिता का कहना है कि उसकी बेटी मनीषा की हत्या कर उसके शव को पंखे से लटका दिया ताकि सबको यह आत्महत्या का केस लगे। इस बात को और मजबूती तब मिली जब मृतक राहुल और मनीषा की फोटो सामने आई।
क्या है फोटो में?
पिता ने बताया कि जब पुलिस वालों ने उन्हें लाश की फोटो दिखाई तो उसमें उसकी बेटी के पैर बेड पर थे तो ऐसे में बिना किसी के पैर लटके कैसे कोई फांसी लगा सकता है। जबकि राहुल अहिरवार के पैर जमीन से ऊपर लटके हुए थे। लड़की और लड़के दोनों के पिता ने इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच करने की मांग की है।