
{“_id”:”68ee5c94d8891a38d0055b95″,”slug”:”video-video-masked-bike-riders-opened-fire-on-the-road-in-bhander-datia-police-engaged-in-search-2025-10-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video: भांडेर में बाइक सवार नकाबपोशों की फायरिंग से दहशत, पुलिस तलाश में जुटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वीडियो एमपी के जिला दतिया के थाना भांडेर इलाके का बताया गया है। मंगलवार को दोपहर करीब 3.30 बजे बाइक सवार युवकों ने बीच बाज़ार हनुमंत पुरा में फायरिंग कर दी। बदमाशों ने पहला फायर शनि देव मंदिर के बगल में रमेश जोशी की अंडा की दूकान पर किया है। जिससे दुकान के आगे रखे काउंटर में छेद करते हुए गोली दुकान के अंदर जा घुसी। वहीं, दूसरा फायर रघुनाथ मंदिर चौराहा पर वीरा मेडीकल स्टोर के पास सड़क पर किया गया। जानकारी के पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी कोमल परिहार ने बताया कि बदमाशों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। दुकानदारों ने पुलिस से मुख्य बाजारों में गश्त बढ़ाने की मांग की है।