
फर्रुखाबाद एमएलसी और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी गुरुवार को स्वयं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पहुंचे। उन्होंने तीन जनवरी की रात परिवार की कार जिस स्थान पर हादसे का शिकार हुई है। उस जगह का निरीक्षण करके हकीकत जानने का प्रयास किया। उन्होंने कार्रवाई के लिए एसएसपी से भी बात की है। एसएसपी ने जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
तीन जनवरी को एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी के पिता डॉ. हरिदत्त द्विवेदी, पत्नी दिशा, बच्चे अवनी, निवि और गनर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से फर्रुखाबाद लौट रहे थे। एमएलसी के अनुसार, चौपला कट के पास एक दम से कार के सामने पत्थर आ गया और उससे टकराकर कार पलट गई।