
ऑपरेशन के बाद जच्चा ने बेटे को जन्म दिया और इसके बाद ुसकी हालत बिगड़ गई। कस्बे के निजी अस्पताल ने जच्चा को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। आगरा से शव लेकर लौट परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। लगभग दो घंटे तक शव को सड़क पर रखे रहे। पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया। हंगामे के दौरान अस्पताल संचालक और स्टाफ के लोग ताला डालकर फरार हो गए।