
आगरा के ड्रॉपिंग जॉन मलपुरा पर एनसीसी के 60 कैडेट्स ने बृहस्पतिवार को सुबह करीब 9 बजे ट्रेनिंग के दौरान पहले जंप की तो क्रेडिट काफी उत्साहित दिखाई दिए इस दौरान एनसीसी के महानिदेशक गुरबीर पाल सिंह ने भी उनके साथ डंप किया,और सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं दी,इस दौरान उन्होंने ड्रॉपिंग जॉन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एनसीसी कैडेट एस आकृति रावत ने बताया कि उनके साथ सभी कैडेट्स काफी उत्साहित हैं अभी दो जंप और बाकी है सर के साथ जंप करके काफी उत्साहित हैं।