VIDEO : Neighbors attacked a young man with an axe and a stick, he died

युवक के ऊपर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग भी की। परिजन घायल को सीएचसी ले गए, वहां से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। कुठौंद थाना क्षेत्र के सुरावली गांव निवासी संदीप कुमार (40) व उसके भाई दीपक के घर जुड़े हैं। चार दिन पहले संदीप के घर में चोरी हो गई थी। वह 14 मार्च को घर आ गया था। शनिवार को उसे जानकारी मिली कि उसके घर में चोरी पड़ोसी रामजी व पवन के घर की छत से चढ़कर की गई है। इस पर वह पड़ोसियों के घर पहुंचकर पूछताछ करने लगा। जिससे उसकी पड़ोसियों से बहस होने लगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *