VIDEO : NSUI released the poster of Hum Badlenge program at Congress office in Varanasi

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी, राष्ट्रीय संयोजक खालिद जमशेद जी से हम बदलेंगे का पोस्टर विमोचन क्या एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी जी ने बोला कि पूरे देश मे एनएसयूआई द्वारा हम बदलेंगे का मुहिम चलाई जा रही हैं इस कार्यक्रम से हम देश के हर विश्वविद्यालय में हो रही फ़ीस वृद्धि, विश्वविद्यालय के सारी समस्याओं से लड़ने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता एम्बेसडर बना रहे हैं जो छात्रों की आवाज़ बन कर विश्वविद्यालय में लड़ने का कार्य करेगी। एनएसयूआई संयोजक खालिद जमशेद जी ने बोला कि उत्तरप्रदेश पूर्वी में सारे महाविद्यालय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव बन्द हैं हम सभी साथी उत्तरप्रदेश सरकार से मांग करते हैं जी जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराया जाए इस वजह से छात्रों की आवाज़ छात्रसंघ के पदाधिकारिय बनेंगे। एनएसयूआई उत्तरप्रदेश पुर्वी प्रदेशाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सरकार द्वारा नवजवान साथियों जेल भेज जा रहा है औए उनकी गलती सिर्फ इतनी हैं कि वो अपनी मांग और हक़ की लड़ाई लड़ रहे जिसका एनएसयूआई विरोध करती हैं जल्द ही एनएसयूआई के साथी के बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ खड़ी करेंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *