आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक रिक्शा चालक को कभी उम्मीद ही नहीं थी कि उसे सपा मुखिया दिल्ली बुलाएंगे और ऐसा सम्मान देंगे। एक रिक्शा चालक सपा के प्रति ऐसी निष्ठा रखता है कि एक गाड़ी पर सपा का झंडा लगा था, उस पर अखिलेश यादव का फोटो था। रिक्शा चालक वहीं पर रूका और उस सपा के झंडे को चूमने लगा। ऐसा करते देख किसी राहगीर ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

loader

Trending Videos

वायरल वीडियो को देखकर अलीगढ़ में सपा के नेता अज्जू इश्हाक ने रिक्शा चालक को तलाशा। इसी बीच अखिलेश यादव के यहां से भी उस रिक्शा चालक को दिल्ली लाने का बुलावा आया। अज्जू इश्हाक उसे लेकर दिल्ली गए और वहां पर अखिलेश यादव ने उन्हें सम्मान देते हुए एक ई-रिक्शा भेंट कर दिया। रिक्शा चालक का अखिलेश यादव से मिलने का सपना एक वीडियो ने साकार कर दिखाया। 

रिक्शा चालक शाकिर का वीडियो जब आया सामने

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग के द्वारा समाजवादी पार्टी के झंडे को चूमने का वीडियो वायरल हुआ। अलीगढ़ के जीवनगढ़ गली नंबर पांच कर रहने वाला शाकिर है। पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इस्हाक ने बुजुर्ग से मिलकर उसकी मदद की। यह वीडियो सपा मुखिया व सांसद अखिलेश यादव को निगाह में आ गया। ऐसे में उन्होंने जब इसकी जानकारी ली और बुजुर्ग को दिल्ली बुलाया। उससे करीब आधा घंटा बातचीत में सपा मुखिया ने उसे ई-रिक्शा भेंट किया। इससे गदगद मो. शाकिर ने कहा कि सपा मुखिया ने बहुत सम्मान दिया। उनसे मिलने का मेरा सपना भी साकार हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *