मुहम्मदाबाद। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कोबरा बाइक से स्टंट करते हुए सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला तूल पकड़ता देख सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है। सिपाही डकोर कोतवाली में तैनात है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है।
डकोर कोतवाली में तैनात सिपाही राहुल कुमार का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कोबरा बाइक से स्टंट करते हुए रविवार की रात एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में सिपाही सरकारी कोबरा बाइक से स्टंट कर रहा है। करीब आधा मिनट के इस वीडियो में सिपाही फिल्मी अंदाज में बाइक लेकर आता है और स्टंट भी करता है। वीडियो बनाने वाला उसका साथी भी उसको टिप्स दे रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पूरी जांच सीओ अर्चना सिंह को सौंप दी गई है। सीओ का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी।