Video of dogs scratching cows went viral

सिकंदरपुर माछुआ गोशाला, जहां का वीडियो हुआ वायरल
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


अलीगढ़ में हरदुआगंज क्षेत्र की सिकंदरपुर माछुआ गोशाला में कुत्तों द्वारा एक गाय को नोच कर खाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद गोप्रेमियों ने नाराजगी प्रकट की है।

सिकंदरपुर माछुआ ग्राम सभा की गोशाला अपर गंग नहर के किनारे बनी हुई है, जिसमें कुल 70 गोवंश हैं। प्रधान कल्पना देवी के अनुसार 66 गोवंश जियो टैगिंग वाले हैं। दो दिन पहले गोशाला में कुत्तों द्वारा एक गाय को नोच खाने की घटना सामने आई। इसे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दिन के उजाले में हुई इस घटना में कोई कर्मचारी मौके पर दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि तीन कर्मचारी तैनात हैं। 

प्रधान के अनुसार एक कर्मी रात को और दो कर्मचारी दिन में रहते हैं। शासन से केवल दो कर्मचारियों का मानदेय मिलता है। ग्राम प्रधान का कहना है कि गोशाला के निकट साप्ताहिक पैंठ लगती है, जिसमें खुले में मीट बेचा जाता है इसके कारण कुछ कुत्ते खूंखार हो गए हैं, जो गाय को नोच रहे हैं। घटना के समय एक कर्मचारी मौजूद था, जो गाय के मरने की सूचना देने गांव आया था। जिसके जाने के बाद कुत्ते गाय को नोचने लगे। गोवंश को दफनाया गया है।  

वीडियो देखा है, गायों के आश्रय स्थल में ही गायों के साथ इस प्रकार की घटना घटित होना बेहद कष्टकारी है। साथ ही निंदनीय भी। इस मामले में शुक्रवार को ग्राम प्रधान से बात की जाएगी। -नितेंद्र चौहान, जिला मंत्री विहिप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *