Video of hooliganism of parking staff surfaced in Gokul Mathura Devotees were showered with sticks and belts

गोकुल में पार्किंगकर्मियों की गुंडई: श्रद्धालुओं पर बरसाए लाठी-डंडे और बेल्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के गोकुल में पार्किंग ठेकेदारों की गुंडई का वीडियो सामने आया है। यह जबरन गाड़ियों की पार्किंग रसीद काटते हैं। पैसे न देने पर श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडे बरसाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो बुधवार को सामने आया। इसमें पार्किंग ठेकेदारों की गुंडई देखी जा सकती है। वह श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं। 

घटना महावन थाना क्षेत्र के गोकुल नगर पंचायत की है। यहां लोहवन गांव के समीप स्थित जमुना विहार कालोनी निवासी रूपम पाठक अपने भाई संतोष पाठक के साथ कार से रमणरेती आश्रम जा रहे थे। वह मुरलीधर घाट के रास्ते से निकल रहे थे। गोकुल में पार्किंगकर्मियों ने उनकी कार रोक ली। जबरन पार्किंग की रसीद कटवाने के लिए कहने लगे।

श्रद्धालुओं पर बरसाए लाठी-डंडे और बेल्ट

इस पर उन्होंने कहा कि हम रमणरेती आश्रम जा रहे हैं। हमें गोकुल में नहीं रुकना है। इस पर पार्किंगकर्मी जबरन रसीद काटने लगे। इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते पार्किंगकर्मीयों ने दोनों भाइयों को गाड़ी से बाहर खींच लिया। इसके बाद उन पर लाठी-डंडे और बेल्ट बरसाना शुरू कर दिया। 

हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस

किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। कुछ ही समय में वीडियो वायरल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर हमला करने वाले गुंडे भाग गए। थाना प्रभारी आशा चौधरी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें