
कानूनगो और लेखपाल का घूस लेते वीडियो आया सामने
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में पैमाइश के नाम पर लेखपाल के घूस लेने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लेनदेन देखा जा सकता है। वीडियो में लेखपाल और कानूनगो पैमाइश करने के बदले में रुपये ले रहे हैं। लेनदेन का वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है।
मामला जलेसर तहसील क्षेत्र के शाहनगर टिमरूआ गांव का है। गांव निवासी किसान भगवान दास से लेखपाल का 15 लाख की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया था। मामले में डीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया था। मगंलवार को सोशल मीडिया पर गांव महानमई के किसान यतेन्द्र सिंह व नेपाल सिंह ने खेत की पैमाइश कराने के लिए आवेदन किया था।