संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 14 Jun 2024 12:41 AM IST
कोंच (जालौन)। तहसील परिसर में एक लेखपाल ने एक किसान से काम के एवज में रिश्वत ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जब वायरल हुआ तो सरकारी विभागों में खलबली मच गई। वायरल वीडियो को एसडीएम ने संज्ञान में लेकर लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
वायरल वीडियो में लेखपाल तहसील परिसर में बैठा है और खुलेआम अपनी तैनाती वाले गांव के किसान से किसी पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत के तौर पर रुपये लेकर जेब में रखता दिखाई दे रहा है। वीडियो में लेखपाल तहसील में पदस्थ एक अनुदेशक का भी नाम लेकर किसान से कह रहा है कि अनुदेशक के पास चले जाओ और उसे भी कुछ रुपये दे दो तो तुम्हारा काम अभी दो घंटे के भीतर हो जाएगा, बगैर रुपये दिए अनुदेशक भी काम नहीं करेगा।
वायरल वीडियो में दिख रहा किसान लेखपाल को रिश्वत देने के बाद अपना काम हो जाने की आत्मसंतुष्टि के नाते बाकायदा लेखपाल के पैर भी छूता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को लेकर लेखपाल चंद्रशेखर शर्मा को एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि मामले की पूरी जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी अनुरूप विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि निलंबित किए गए लेखपाल के पास खकसीस, डीहा, क्योलारी, सुलखना आदि बड़े आबादी जैसे गांवों का चार्ज था।