कोंच। नदीगांव में चकरोड की पैमाइश के नाम पर लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किसान का कहना है कि रिश्वत लेने के बाद पैमाइश उसके पक्ष में नहीं करने पर उसने वीडियो वायरल किया है। एसडीएम ने मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है।
Trending Videos
नदीगांव क्षेत्र डांग खैराई में चकरोड की पैमाइश करने के नाम पर किसान बुद्ध सिंह से रुपये लेने वाले लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव के किसान की भूमि रकबा 71 पर जाने के लिए आधी दूर तक सरकारी चकरोड है बाकी पर कुछ लोगों का कब्जा है। किसान ने लेखपाल से पैमाइश करने के लिए कहा था। किसान का कहना है कि इस पर लेखपाल ने उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। उसने लेखपाल को 70 हजार रुपये दे दिए और इसका वीडियो भी बना लिया।
लेखपाल ने बाकी 30 हजार रुपये मांगे तो उसने चकरोड की पैमाइश करने के लिए कहा। इसी को लेकर किसान और लेखपाल के बीच मनमुटाव हो गया। वहीं किसान का कहना है कि लेखपाल ने पैमाइश उसके पक्ष में नहीं की तो उसने वीडियो को वायरल कर दिया। इसके बाद से महकमे में खलबली मच गई।
हालांकि वायरल वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करती है। एसडीएम ज्योति सिंह का कहना है वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच तहसीलदार को सौंप दी है। सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।