संवाद न्यूज एजेंसी, एटा

Updated Tue, 19 Nov 2024 10:19 AM IST

जमीन को लेकर चल रहे विवाद में जमकर पथराव हुआ। हाथों में तमंचे दिखे, तो ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद मामला शांत हो सका। 

 


loader

Video of people throwing stones with guns goes viral

पथराव
– फोटो : संवाद



विस्तार


एटा थाना सकीट क्षेत्र के गांव नगला मनीराम में जमीन के मामले को लेकर सोमवार को विवाद हो गया। तमंचा हाथ में लेकर पत्थरबाजी करते हुए लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

थाना प्रभारी सकीट सत्यपाल सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि गांव नगला मनीराम में जमीन विवाद को लेकर गोली चल गई है। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा तो पता चला कि ईंट पत्थर फेंके गए हैं। आपसी विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट हुई है। इस झगड़े में गांव के ही श्याम सिंह घायल हुए हैं, जिनको पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट पर भर्ती कराया है। घायल श्याम सिंह ने बताया कि पारिवारिक जमीन के विवाद में उसके ऊपर लोहे की सरिया से वार किया गया है।

जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है, इसके बावजूद भी आए दिन विवाद होता रहता है। इसी बीच सोमवार को हुए पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ईंट पत्थर के अलावा कुछ लोग तमंचा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। सीओ सकीट नितीश गर्ग ने बताया कि कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें