– सीएमओ ने कहा – वीडियो झांसी का नहीं, कपड़े में शव होने की भी पुष्टि नहीं
– एडीएम प्रशासन, सीएमओ व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने मामले की जांच की
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में कपड़े में लिपटे शव को कुत्तों द्वारा नोंचकर खाने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। सीएमओ का कहना कि वीडियो झांसी का नहीं है। कपड़े में शव है या कुछ और इसकी भी वीडियो से पुष्टि नहीं हो रही है।
वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन ने तत्काल सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, एडीएम सिटी अरुण कुमार सिंह तथा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो. एनएस सेंगर को मौके पर भेजकर जांच कराई। सीएमओ डाॅ. पांडेय ने बताया कि यह वीडियो झांसी का नहीं है। वीडियो कहां और कब बनाया गया, इसकी पुष्टि नहीं हो रही है। प्रथमदृष्टया वीडियो से स्पष्ट नहीं हो रहा है कि कपड़े में लिपटा शव है या कुछ और। फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
