कोंच। कस्बे के एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील वायरल की है, जिसमें वह एक होटल में टेबल पर शराब के गिलास रखे है और हाथ में तमंचा लेकर लहरा रहा है। वायरल वीडियो का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान ले किया। युवक ने इससे पहले भी तमंचे व पुलिस से गालीगलौज करते हुए वीडियो वायरल किए हैं। पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है। उसी युवक ने एक बार फिर तमंचे के साथ वीडियो वायरल किया है। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।
इधर, कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। युवक की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। (संवाद)
