
पीसीएस प्री परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि पढ़ने वालों के लिए पेपर काफी अच्छा रहा। अधिकतर प्रश्न सम-सामयिक रहे। तैयारी न करने वालों को काफी परेशानी हुई। वह उसी में उलझ के रह गए। पहली पानी सामान्य अध्ययन प्रथम में 150 प्रश्न और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय में कुल 100 प्रश्न पूछे गए। माइनस मार्किंग के कारण भी अभ्यर्थियों ने कई प्रश्नों को छोड़ दिया। सरकार की योजनाओं से संबंधित काफी प्रश्न पूछे गए थे। समय की कमी के कारण भी कुछ प्रश्न छूट गए। बहुत से नौकरी पेशा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि पॉलिटिकल साइंस और साइंस ठीक रहा। करेंट अफेयर्स के प्रश्न काफी कठिन रहे। रोज अखबार पढ़ने वालों व करेंट अफेयर्स से तैयारी करने वालों के लिए ठीक रहा।
जनपद के 16 केंद्र पर रविवार को पीसीएस प्री परीक्षा पहली पाली सुबह 9: 30 से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक रही। इसके लिए अभ्यर्थी सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। आठ बजे से केंद्रों में प्रवेश दिया गया। महिला और पुरुष स्टाफ द्वारा अभ्यार्थियों की तलाशी ली गई। उनके मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बाहर रखवा दी गई, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में आने दिए गए। दोनों पालियों में अलग अलग बायोमैट्रिक जांच हुई। आईरिश जांच में रेटीना मैच होने के बाद एडमिट कार्ड पर होलोग्राम चिपकाए गए। इसके बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी, जो शाम 4.30 बजे तक चलेगी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती पहले ही सुनिश्चित कर ली गई थी, वह लगातार चक्रमण करते रहे। सुरक्षा को लेकर पुलिस की तीन स्तरीय टीम लगातार चक्रमण करती रही। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रान्तवीर, एएसपी कृपाशंकर ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र श्रीमुरली मनोहर टाऊन पीजी कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, सतीश चंद्र पीजी कॉलेज तथा शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय बालिका महाविद्यालय आदि का भ्रमण कर जायजा लिया। कॉलेज में लगे सीसी कैमरे से कंट्रोल रूम से अधिकारी निगरानी करते रहे।
मोबाइल मिलने पर रोकी एंट्री, अंत में भेजा
टीडी कालेज में चेकिंग के दौरान एक अभ्यर्थी के पास मोबाइल मिलने पर उसकी एंट्री रोक दी गई, उसने गलती के कारण मोबाइल आने की बात कहने के बाद जांच पड़ताल के बाद अंत में एंट्री मिली। परीक्षार्थियों की जांच के लिए परीक्षा केंद्रों पर एजेंसी के कर्मचारी तैनात रहे वह परीक्षार्थियों की सिर से पांव तक की चेकिंग की गई।
गोरखपुर क्षेत्र व मऊ के अभ्यर्थियों का रहा सेंटर
जिले के 16 सेंटरों पर पीसीएस परीक्षा सपंन्न हुई। इसमें गोरखपुर क्षेत्र के कुशीनगर, देवरिया सहित आसपास के जिले के अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंच। स्थानीय दिव्यांग का नजदीकी केंद्र पर परीक्षा दी। महिला अभ्यर्थी परिजनों संग निजी वाहनों से आई हुई थी। दूर दराज वाले अभ्यर्थी शाम को पहुंच कर होटल व लाज में कमरा लेकर तैयारी में जुट गए थे। रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग ठहरे हुए थे। सुबह होते ही केंद्र के बारे में जानकारी कर दो घंटा पूर्व ही पहुंच गये।