
मुठभेड़ में तीन इनामी गैंगस्टरों को वैदपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तमंचा, चोरी की गई बाइक, कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए हैं। तीनों इनामी बदमाश वाराणसी के रहने वाले हैं। शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे वैदपुरा पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को नगला बरी गांव की ओर से आती हुई बाइक पर तीन सवार लोग दिखे।
पुलिस को देख बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को रायनगर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।