
इकदिल के खेड़ापती मोहल्ला निवासी युवक की पत्नी ने ही प्रेमी को साढ़े तीन लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या कराई। प्रेमी और उसके भाई ने युवक नुमाइश के बहाने घर से बाहर ले जाकर शराब पिलाई और नशे में ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने शव यमुना किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के भाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटना का खुलासा किया। इसमें बताया कि रविवार को तहसीलदार निवासी खेड़ापती मोहल्ला थाना इकदिल बढ़पुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।