
आरएसएस भाजपा का माई-बाप है। आरएसएस के मुख्यालय जाए बिना कोई भी भाजपा नेता सुरक्षित नहीं रह सकता है। यह बयान रविवार को शहर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरएसएस मुख्यालय जाने वाले सवाल के जवाब में पत्रकारवार्ता के दौरान कही।
मुज्जफरनगर के नाम बदलने के सवाल पर कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह काम किए जा रहे हैं। देश की आर्थिक स्थित जर्जर होती जा रही है। जल्द ही देश पर आर्थिक संकट आ सकता है। अमित शाह के 30 साल तक बीजेपी को कोई नहीं हटा सकता…बयान पर कहा कि डिक्टेटर मानसिकता के लोग डेमोक्रेसी में इस तरह के बयान दे सकते हैं।