VIDEO : See in CCTV who took the bike from BU's parking

झांसी मे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर की पार्किंग से बृहस्पतिवार की दोपहर लाइब्रेरी साइंस के छात्र की बाइक चोरी हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक बाइक ले जाते दिखा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी है।
लाइब्रेरी साइंस के प्रथम वर्ष के छात्र गौरव यादव ने बताया कि सुबह उसने अपनी बाइक संख्या यूपी93एसी-1474 विवि की पार्किंग में खड़ी कर दी। दोपहर में जब वह घर जाने के लिए पार्किंग में पहुंचा तो उसकी बाइक गायब थी। जब उसने सुरक्षा कर्मियों को पूरे मामले से अवगत कराया तो वह भी कुछ नहीं बता सके। इस पर उसने कुलपति कार्यालय को पूरे मामले से अवगत कराते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो तब लाल रंग की शर्ट पहने युवक बाइक ले जाता दिखा। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके बाइक ले जाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *