
श्री दरियानाथ मंदिर राजामंडी में ब्रह्मलीन योगी सिद्धनाथ महाराज के शंखढाल कार्यक्रम में देशभर के संत पधार रहे हैं। उनके स्वागत सत्कार के लिए राजामंडी बाजार से मंदिर तक मार्ग में फूल बिछाए गए हैं। स्वागत द्वार बनाए गए हैं। दीवारों को केसरिया रंग से रंगा गया है। मंगलवार को विभिन्न प्रांतों से पधारे संतों को शाही बग्घी में विराजमान कर ढोल-नगाड़े और बैंडबाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। शंखढाल कार्यक्रम में मंगलवार रात तक 1,500 साधु संत आगरा में आ चुके थे। इन्हें मंदिर के पास धर्मशाला और होटल में ठहराया गया है।