
भाजपा ने श्रद्धालुओं का अपमान किया है, धर्म को ठेस पहुंचाने का काम किया है। यह बात रविवार को जसवंतनगर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। उन्होंने भाजपा पर हमला बोला।
कहा कि भाजपा और धार्मिक कार्य से जुड़े लोग महाकुंभ की समीक्षा जरूर करें। बोले- जब समीक्षा होगी तो इसमें पता चलेगा कि भाजपा सरकार में आयोजित होने वाले महाकुंभ में धर्म को ठेस पहुंची है। सबसे पहला झूठ 144 साल बाद महाकुंभ हो रहा है। उन्होंने इसका जिक्र कहीं भी बजट और घोषणा पत्र में कहीं नहीं किया है।
कहा कि जिस पानी में भाजपा ने डुबकी लगवाई, उसकी रिपोर्ट सही नहीं आई है। एनजीटी और प्रदूषण बोर्ड दोनों विभाग इसे लेकर सामने आए हुए हैं। वैज्ञानिक भी 144 साल को लेकर टकरा रहे हैं। यह डबल ब्लंडर वाली सरकार हो गई है।