
नगर पंचायत के मोहल्ला देवरी वार्ड नंबर आठ से दूसरी ओर जाने के लिए सुखनई नदी पर लगभग 11 वर्ष पूर्व बनाया गया रपटा टूट गया है। यह रपटा काफी दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थानीय लोगों की ओर से इसकी मरम्मत की लगातार मांग की जा रही थी। लेकिन, नतीजा सिफर रहा और सोमवार को रपटे का बीच का हिस्सा टूटकर नदी में बह गया। इस रपटे के जरिये ग्राम पंचायत देवरी सिंहपुरा, भोंरारा समेत आसपास के किसान अपने खेतों तक पहुंचते थे। इसके अलावा नगर पंचायत के कई मोहल्लों में पानी की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन भी इसी रपटे की दीवार से होकर डली हुई थी। रपटा टूटने से पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे जलापूर्ति बाधित हो गई। आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।