{“_id”:”677e89701a21279bd204cdc9″,”slug”:”video-support-received-for-the-yatra-in-kadaura-for-the-demand-of-creating-a-separate-bundelkhand-state”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : बुंदेलखंड पृथक राज्य बनाने की मांग को लेकर कदौरा में गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा को मिला समर्थन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बुंदेलखंड पृथक राज्य बनाने की मांग को लेकर गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा मंगलवार की रात कदौरा पहुंची। बुधवार सुबह यात्रा का नेतृत्व कर रहे बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला जैसे ही क्षेत्र से निकले तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों इकौना, रैला, जमरेही, जकसिया, इटोरा, परोसा, बागी, हरचंदपुर, उदनपुर, कुसमरा, पंडोरा, नाका, खुटमिली, मटरा, बबीना, चतेला, भेड़ी, गर्रेही, बड़ागांव, और मदरा लालपुर के ग्राम प्रधानों ने पृथक बुंदेलखंड राज्य के समर्थन में अपने पत्र सौंपे। राजा बुंदेला ने क्षेत्र में बढ़ते पलायन और रोजगार के अभाव पर चिंता जताते हुए कहा कि यह लड़ाई बुंदेलखंड के भविष्य और युवाओं के लिए है।