
{“_id”:”68f1c6403204a8f00006e982″,”slug”:”video-video-this-video-of-little-kids-with-jhansi-police-is-going-viral-2025-10-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video: झांसी पुलिस के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों का यह वीडियो खूब हो रहा वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वीडियो थाना बबीना इलाके के भेल चौकी की इंद्रप्रस्थ अकादमी टाउनशिप का है। जहां पुलिस छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबरों के बारे जानकारी देने पहुंची थी, इस दौरान बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुती दी। छोटे-छोटे बच्चे मधुर आवाज के साथ श्री रामचरितमानस की चौपाई गा रहे हैं। साथ में बबीना SHO तुलसीराम पाण्डेय के साथ पुलिस टीम भी मौजूद है।