अमरोहा में महिला अधिकारी से छेड़खानी और विरोध करने पर उनके साथी अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कल्याणपुर के रहने वाले चंद्रभान, आदेश और मनोज कुमार ने आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। हवालात में पहुंचते ही तीनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।