Free Eye Camp on December 16: Cataract Surgery and Ayushman Cards to Be Provided at Jain Jagruti Mahila Mandal Event

आगरा। जैन जागृति महिला मंडल की ओर से 16 दिसंबर को शाहगंज स्थित जैन दादाबाड़ी में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगेगा। इसके लिए न्यू राजा मंडी स्थित सुराना भवन में पोस्टर जारी करते हुए सुमित्रा सुराना ने बताया कि शिविर में मरीजों की आंखों की जांच के साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी निशुल्क होगा। इसमें 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। शिविर में चिन्हित मरीजों को 21 दिसंबर को चश्मा वितरण किए जाएंगे। शिविर में आने वाले मरीजों को दवाएं भी निशुल्क दी जाएंगी। कार्यक्रम में सुलेखा सुराना, मंजू जैन, शोभा सकलेचा, हेमलता जैन संगीता जैन, विनीता सकलेचा, संगीता सकलेचा, शैलबाला सुराना, रचना पारख आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *