
{“_id”:”6933f2874225dc6e3c002398″,”slug”:”video-video-convention-centre-ready-at-a-cost-of-rs-30-crore-in-jhansi-waiting-to-be-inaugurated-2025-12-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: 2 माह बाद भी झांसी के कन्वेंशन सेंटर की दरें तय नहीं, सीएम ने किया था उद्घाटन, नहीं मिल पा रहा लाभ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

पॉलिटेक्निक मैदान में 30 करोड रुपए से बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 9 अक्टूबर को किया था मगर अब तक यह सेंटर शुरू नहीं हो सका है। यहां एक साथ 2000 लोग किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। अलग-अलग ब्लॉक भी बनाए गए हैं। शादी समारोह से लेकर यहां मीटिंग, सेमिनार तक हो सकती हैं। मगर किराये की दरें तय न हो पाने से ये शुरू नहीं हो सका है।