Shahjahan Garden Purani Mandi Road to Remain Closed for a Month, Taj Mahal Visitors Likely to Face Traffic Woes

शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी मंडी मार्ग को शनिवार यानी कल से पूरी तरह एक तरफ के वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह मार्ग 20 दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक एक तरफ के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। यमुना किनारा होते हुए ताजमहल के पूर्वी गेट और मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाले वाहन अब किले सामने होते हुए मॉल रोड पर जाएंगे वहां से सर्किट हाउस होते हुए मेट्रो स्टेशन और ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचेंगे। आपको बता दें कि 25 दिसंबर क्रिसमस और नई साल पर ताजमहल देखने वाले पर्यटकों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि मॉल रोड पर पहले से ही मेट्रो का कार्य चलने की वजह से वहां जाम की स्थिति बनी रहती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें