
विनोद सोनकर, सांसद कौशाम्बी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
चुनाव में विरोधी को हराने के लिए तरह-तरह पैंतरे अपनाए जा रहे हैं। सच और झूठ तो जांच के बाद में पता चलेगा। लेकिन इन दिनों जारी कुछ वीडियो ने भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद विनोद सोनकर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जाति और समुदाय पर की गईं टिप्पणियां उनकी बताई जा रही हैं। सांसद का कहना है कि इस पर चुनाव बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
जिले में 20 मई को मतदान होना है। भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद विनोद सोनकर और सपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज के बीच कड़ा मुकाबला है। सियासी रंग जैसे-जैसे चढ़ रहा है, किस्तों में आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। पहले वीडियो में साफ दिखाई-सुनाई पड़ रहा है कि सांसद अपनी जाति की तारीफ करते हुए कुछ जातियों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। यह वीडियो साल भर पुरानी एक सभा का है। इसके बाद प्रसारित हुए वीडियो में जाति विशेष के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया।