
पति की हत्या के बाद बुरी तरह बिलखती आरती।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”686d69f8193b6107c0044a8f”,”slug”:”vikas-murder-case-don-t-kill-aarti-even-if-you-kill-me-brother-in-law-killed-2025-07-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विकास हत्याकांड: ‘आरती को मत मार, चाहे मुझे मार दे’, इतना सुनते ही हैवान बन गया साला, खून से लाल हो गया आंगन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पति की हत्या के बाद बुरी तरह बिलखती आरती।
– फोटो : अमर उजाला
रटौल स्थित नंगलाबड़ी की आरती चौधरी के साथ अंतरजातीय विवाह करने वाले विकास गुर्जर ने पत्नी को बचाने के लिए जान की परवाह नहीं की। जब आकाश अपनी बहन आरती को मार रहा था तो विकास ने अपने साले आकाश से कहा कि आरती को मत मार, चाहे मुझे मार दे। इसके बाद आकाश ने आरती को छोड़ विकास पर ईंट से वार करने शुरू कर दिए।