संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 31 Oct 2024 02:44 AM IST

Village Khojpur Pradhan's rights seized



कासगंज। विकास खंड सहावर के गांव खोजपुर के ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार जिला मजिस्ट्रेट ने सीज कर दिए हैं। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद लेखा परीक्षा अधिकारी की जांच के बाद हुई है। अब इसमें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अंतिम जांच सौंपी गई है। गांव खोजपुर निवासी रामनरेश ने ग्राम प्रधान संजेश कुमारी के खिलाफ शिकायत की थी कि गांव में लगी स्ट्रीट लाइटों को वैध प्रक्रिया के तहत नहीं लगवाया गया है। इसमें धांधलेबाजी हुई है। शिकायत पर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा जांच की गई। इसमें पाया गया कि ग्राम प्रधान ने 115 स्ट्रीट लाइट बिना निविदा प्रक्रिया के ही खरीद लीं। साथ ही यूपी नेडा द्वारा अधिकृत फर्माें के बजाय निजी फर्म से इन्हें खरीदा गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने इन लाइटों की भी शिकायत की। जांच आख्या में इस प्रकरण में 1 लाख 72 हजार 250 रुपये की धनराशि का दुरुपयोग पाया गया। इस पर ग्राम प्रधान को अपना पक्ष रखने के लिए मौके दिए गए लेकिन प्रधान उपस्थित नहीं हुईं। इस पर जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम ने अंतिम जांच के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जांच अधिकारी बनाते हुए उन्हें जांच सौंप दी है। साथ ही जांच में आरोप मुक्त नहीं होने तक उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार भी सीज कर दिए गए हैं। जिला पंचायती राज अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव खोजपुर की ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार जांच होने तक सीज कर दिए गए हैं। उनके स्थान पर प्रधान के कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत के तीन सदस्यों की समिति नियुक्त की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *