
हत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के थाना सकरौली के बबूलगढ़ी गांव के पास नामजद लोगों ने सब्जी लेने जा रहे पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। पिता के गले में गमछे का फंदा डालकर लाठी-डंडों से पीटा। उसके बाद ईंटों के प्रहार से हत्या कर चेहरा कुचल दिया। पुत्र वहां से डरकर भाग गया। पुत्र की तहरीर पर 8 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें फैसला न करने पर हत्या करने की वजह बताई गई है।
मृतक के पुत्र अंकित कुमार ने बताया कि बुधवार को बारा समसपुर में हाट (साप्ताहिक बाजार) लगता है। कुछ घरेलू सामान व सब्जी लेने के लिए साइकिल पर पिता रामनिवास (45) को बैठाकर ले जा रहा था। रास्ते में गांव बबूलगढ़ी के पास एक चरी के खेत से गांव के ही अंकित, रतना, राजकुमार, शिवकुमार, वीरेश, प्रेमपाल व दो अज्ञात लोग निकलकर साइकिल के सामने आ गए। इनको देखकर हमने साइकिल रोकी तो ये हम पर टूट पड़े। पिता के गले में गमछे का फंदा बनाकर डाल लिया और खींचने लगे। लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा। पिता के चेहरे पर ईंटों से प्रहार करते हुए मार डाला। यह देखकर मैं घबरा गया और घर की ओर भाग गया।
थाना प्रभारी सकरौली नरेश सिंह जादौन ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व रामनिवास की ओर से अंकित, शिवकुमार व रतना के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसी समय रतना की भाभी ने मृतक रामनिवास के पुत्र अंकित व दामाद के खिलाफ गालीगलौज और एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था। तभी से दोनों पक्षों के मध्य विवाद चला आ रहा है। अंकित ने बताया कि सभी आरोपी हम पर फैसले का दबाव बना रहे थे। जबकि हम लोग कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमा लड़ रहे हैं। बात नहीं मानी तो इन लोगों ने बुधवार को रास्ते में घेरकर पिता की हत्या कर दी।
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने जांच की है। मामले की और भी गहनता से छानबीन की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।