अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार

Updated Tue, 01 Oct 2024 12:27 PM IST

शाहजहांपुर जिले की ग्राम पंचायत कदरदादपुर उर्फ लिलथरा के मजरा यादव गौटिया में मंगलवार सुबह एक ग्रामीण की शव उसके घर के बाहर मिला। गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजने के साथ जांच शुरू कर दी। 


Villager murdered by slitting throat in Kant of Shahjahanpur

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हुई है। ग्राम पंचायत कदरदादपुर उर्फ लिलथरा के मजरा यादव गौटिया निवासी मोरपाल यादव की सोमवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई देशराज ने पुलिस को तहरीर देकर रुपये के लेनदेन के विवाद में दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

Trending Videos

मृतक मोरपाल यादव उर्फ पप्पू बाबा (50) के छोटे भाई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे जब वह खेत की रखवाली कर घर आए। उन्होंने घर के बाहर पाकड़ के नीचे लेटे भाई मोरपाल को आवाज दी लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। तब उन्होंने पास जाकर देखा। किसी धारदार हथियार से भाई का गला काटा गया था। 

तहरीर में बताया गया कि थाना कलान क्षेत्र के हथिनी नगरिया और ग्राम ढुकुरिहाई के दो ग्रामीणों के साथ भाई मोरपाल का रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते भाई की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी। मोरपाल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *