
{“_id”:”697277f2748b21fa6407e6c5″,”slug”:”villagers-were-left-speechless-after-seeing-an-eight-foot-python-etawah-news-c-216-1-etw1002-136717-2026-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: आठ फीट का अजगर देख ग्रामीणों के रोंगटे खड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लवेदी। बहादुरपुर गांव के पास बंशी पाल के अड्डे पर एक आठ फीट लंबा अजगर निकल आया। ग्रामीणों में अफरा-तफरी फैल गई और लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने अजगर को काबू में रखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। गुरुवार दोपहर अड्डा के पास अजगर को देखते ही घबरा गए। वनरक्षक अभय चौधरी अपनी टीम सुधीर कुमार व कुलदीप सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने कुशलतापूर्वक अजगर को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वनरक्षक अभय चौधरी ने बताया कि अजगर स्वस्थ था और जंगल में वापस छोड़ दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वन्यजीव दिखने पर घबराएं नहीं, बल्कि विभाग को सूचित करें। इस घटना से इलाके में सतर्कता बढ़ गई है।