Meerut News: सरधना निवासी विनय की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। विनय के जिगरी दोस्त सागर ने ही उसकी हत्या की प्लानिंग की थी। दो अन्य दोस्तों निखिल और विकास ने वारदात को अंजाम दिया। 


Vinay murder case: One friend hatched a conspiracy, two shot him dead, trust in friendship will be lost

विनय की हत्या का आरोपी सागर।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


सरधना के धर्मपुरी मोहल्ला निवासी रामपाल के बेटे विनय की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात की साजिश उसके करीबी दोस्त सागर ने रची थी। हत्या के बाद खुद को चश्मदीद गवाह बताकर आरोपी पुलिस और परिजनों को गुमराह करता रहा। पुलिस ने सागर को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

loader

Trending Videos


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *