Vinay Srivastava Murder Case Bunty came out of minister house then came from the back door and killed Vinay

Vinay Srivastava murder case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव हत्याकांड हत्याकांड में पीड़ित परिजन उसके जिस दोस्त अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी पर सबसे ज्यादा आरोप लगा रहे हैं, सोमवार को उसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। एक सितंबर को तड़के 4:07 बजे वह केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर से बाहर आकर अपनी कार में बैठकर जाता दिखा। 

परिजनों का दावा है कि बंटी कुछ दूर जाकर रुका और फिर वापस पीछे वाले गेट से घर में घुसा। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस हर एक पहलू पर जांच कर रही है। जिस वक्त बंटी कार में बैठकर जा रहा था, लगभग उसी वक्त पर घर के भीतर विनय ड्राइंग रूम में था। फिर वह भीतर कमरे में चला गया था। 

कुछ ही सेकंड बाद घटना को अंजाम दिया गया था। चूंकि जिस दिन पुलिस ने खुलासा किया था, उस वक्त बताया था कि विनय के दो दोस्त सौरभ रावत और बंटी पहले ही चले गए थे। घटना बाद में हुई थी। 

पर, फुटेज से एक बात स्पष्ट हो गई कि घटना के वक्त बंटी वहीं पर था। परिजनों का कहना है कि बंटी की बड़ी भूमिका है। उससे सख्ती से पूछताछ हो तो पूरी घटना का राजफाश हो जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *