Vindhya Expressway will give new lease of life to Mirzapur transport business

Expressway
– फोटो : X/@PMOIndia

विस्तार


विंध्य एक्सप्रेस-वे को मंजूरी मिलने से मिर्जापुर ही नहीं, वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में विकास को रफ्तार मिलेगी। यातायात व्यवस्था बेहतर होने के साथ जिले के पर्यटन और ट्रांसपोर्ट कारोबार को संजीवनी मिलेगी। इसके अलावा खनन, पीतल उद्योग को भी फायदा पहुंचेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Trending Videos

कैबिनेट की बैठक में विंध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मिली मंजूरी  

प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम के तट पर आयोजित कैबिनेट की बैठक में विंध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मंजूरी दी है। 22 हजार 400 करोड़ से 320 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे मिर्जापुर से प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र को जोड़ेगा। मिर्जापुर जिले में प्रमुख उद्योग पत्थर खनन, पीतल और कालीन का है। इन सबसे ट्रांसपोर्ट का बड़ा व्यवसाय जुड़ा हुआ है। जिले से पूरे पूर्वांचल, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड तक यहां के उत्पादों का निर्यात किया जाता है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *