आगरा के शिवाजी मार्केट में दुकान खाली करने के विवाद में मालिक और दुकानदार के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। हंगामा होने पर पुलिस पहुंच गई। मामले में दोनों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि दुकान खाली नहीं करने पर मालिक से विवाद हुआ था। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
नाला काजीपा़ड़ा, रकाबगंंज निवासी राहुल कुमार पिप्पल की शिवाजी मार्केट में जूते की दुकान है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार शाम तकरीबन 6 बजे रकाबगंज क्षेत्र के परिवार के लोगों और महिलाओं ने रंजिश में दुकान पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे हाथों में लिए हुए सभी लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पिता राजेश कुमार पिप्पल व मां लक्ष्मी देवी बचाने आईं तो उन्हें भी पीटा। पड़ोस के लोग आए तो आरोपी धमकी देकर भाग गए।
दूसरे पक्ष की युवती ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोस में दुकान है। दुकानदार और उसका भाई उनका और उसकी बहन का पीछा करते हैं। 4 नवंबर की शाम को घर के बाहर खड़ी बहन को दुकानदार ने आकर पकड़ लिया। विरोध पर कपड़े फाड़ दिए और गला दबाने का प्रयास किया। परिवार की अन्य महिलाएं बचाने आईं तो उनको भी पीटा। आरोपी का परिवार भी एकजुट हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में दुकान का विवाद चल रहा है। राहुल कुमार दुकान में किरायेदार हैं। वहीं दूसरा पक्ष मालिक हैं। वह दुकान खाली कराना चाहते हैं। इस पर विवाद चल रहा है। दोनों ओर की ओर से केस दर्ज किया गया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।
