Virtual foundation stone laying ceremony of Govindpuri and Anwarganj station in kanpur

गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशनों का शिलान्यास कार्यक्रम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में गोविंदपुरी और अनवरगंज रेलवे स्टेशनों पर जश्न सा माहौल है। बजते ढोल, रंगबिरंगे फूलों की सजावट, मनमोहक रंगोली और आकर्षक रूप से सजा हुआ पंडाल सोमवार को विशेष आयोजन का गवाही दे रहा है। मौका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशनों के ऑनलाइन शिलान्यास और आरओबी व आरयूबी के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन का। जिसको लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, पनकी धाम मंदिर के महंत कृष्णदास समेत कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे। अनवरगंज स्टेशन पर सांसद सत्यदेव पचौरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में कई तरह के आयोजन किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा। समारोह में सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। 

जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के स्टाफ ने दोनों ही स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था संभाली। कानपुर देहात में एक आरओबी, तीन आरयूबी, जबकि झींझक कंचौसी के बीच एक आरओबी का शिलान्यास व अनावरण किया जाएगा। अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। जिसमें अत्याधुनिक वेटिंग रूम, लॉज, पार्किंग, कार्यालय, प्लेटफार्म आदि शामिल हैं। अनवरगंज रेलवे स्टेशन का पुराना भवन तोड़ कर नया बनाया जा रहा है, जबकि गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के उच्चीकरण का कार्य जारी है। दोनों ही स्टेशनों पर निर्माण कार्य इसी वर्ष के अंत तक पूरे होने की डेड लाइन है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *