नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए यूपी तेजी से काम कर रहा है। प्रदेश की बिजली व्यवस्था को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं थे। बिल में घोटाले होते थे। अब प्रदेश में 32 हजार मेगावाट की पीक डिमांड पूरी हो रही है। सात दशक में सिर्फ साढ़े आठ लाख किसानों को नलकूप मिले, जबकि वर्तमान सरकार ने आठ साल में ही 15 लाख किसानों को नलकूप दिए। करीब 1.5 लाख मजरों का विद्युतीकरण हुआ और 9120 मेगावाट तापीय बिजली का उत्पादन हो रहा है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। वर्ष 2047 तक बिजली और नगरीय व्यवस्थापन में प्रदेश को रामराज्य के वैभव तक पहुंचाने का संकल्प है। 

loader

Trending Videos



आईंस्टीन ने जो बताया, हजारों साल पहले हमारे पास था : एके शर्मा


 एके शर्मा ने कहा कि 1700 ईस्वी में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की 24 प्रतिशत थी। आधुनिक युग में वैज्ञानिक आईंस्टीन ने फॉर्मूले के जरिये बताया था कि हर चीज ऊर्जा है, लेकिन यह बात हमारे वेद-पुराणों में हजारों साल पहले कह दी गई थी। हमारा शहरीकरण देश के औसत से कम है, लेकिन इसके लिए पहले की सरकारें जिम्मेदार हैं। हमने लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रमुख शहरों में लाखों टन कूड़े का निस्तारण किया है। पीएम नरेंद्र मोदी शहरों के कायाकल्प के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं लाए। इसके अलावा भाजपा के दिनेश गोयल, शैलेंद्र सिंह आदि ने भी विचार रखे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *