Viswanatham Cruise and boat collide after Ganga Aarti

वाराणसी क्रूज।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गंगा आरती के बाद शुक्रवार की देर शाम विश्वनाथम क्रूज और नाव में टक्कर हो गई। क्रूज के गियर में गड़बड़ी के चलते चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और आगे चल रही नाव से भिड़ गई।

अस्सी की ओर वापसी के दौरान पांडेय घाट के पास विश्वनाथम क्रूज ने सवारी से भरी नाव को पीछे से धक्का मार दिया। इससे क्रूज के अगले हिस्से व नाव के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि शाम दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती दिखाने के बाद विश्वनाथम क्रूज और नाव वापस जा रहे थे। पांडेय घाट के पास विश्वनाथम के गियर में तकनीकी खराबी आई गई। जिसकी वजह से क्रूज अनियंत्रित होकर आगे चल रही नाव से टकरा गया। अस्सी घाट से चलने वाले विश्वनाथम क्रूज पर 100 पर्यटक जबकि केदारघाट के नाव पर 50 पर्यटक बैठे हुए थे। जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि विश्वनाथम दूसरी बार गंगा में हादसे का कारण बना है। इंजन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उसके संचालन पर एक दिन का रोक लगा दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *