संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 24 Aug 2024 11:30 PM IST

श्रावस्ती। तराई में बरसात के बाद निकल रही चटकीली धूप से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। इससे जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। इसमें उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है।
जिले में विगत दिनों हुई बरसात के बाद से निकल रही चटख धूप से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। इससे संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। शनिवार को इलाज कराने के लिए 625 मरीज जिला चिकित्सालय पहुंचे। बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रदीप के पास 85 मरीज पहुंचे। इसमें से करीब 45 मरीज उल्टी, दस्त, पेट दर्द के मरीज थे। इस पर चिकित्सक ने मरीजों को तेज धूप में निकलने से बचने की सलाह दिया। साथ ही बच्चों को तरल पदार्थ अधिक सेवन करने के लिए कहा।
पानी उबालकर सेवन करने की सलाह
वहीं चिकित्सक श्याम मिश्रा के पास 62 मरीज पहुंचे। इसमें से करीब 20 मरीजों में उल्टी-दस्त के थे। इस पर उन्होंने मरीजों को गुनगुना पानी व हल्का भोजन लेने की सलाह दिया। इसी तरह से इमरजेंसी वार्ड में भी ज्यादातर उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज इलाज कराने पहुंचे। चिकित्सक श्याम मिश्रा ने बताया कि बरसात व बाढ़ के कारण पानी दूषित हो गया है। इसलिए सभी को पानी उबालकर ठंडा करने के बाद ही सेवन करना चाहिए। अधिक तेल मसाले वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए। संवाद