आगरा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद तैयार प्राथमिक मतदाता सूची छह जनवरी को सार्वजनिक की जाएगी। सूूची में मतदाता अपना नाम, बूथ व अन्य विवरण देख सकेंगे। नाम जोड़ने, हटाने और संसोधन के लिए 6 फरवरी तक आपत्तियां और दावा करने का मौका मिलेगा। 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस का जवाब देना होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मंगलवार को नई तिथियों की घोषणा की। एसआईआर के बाद तैयार प्राथमिक मतदाता सूची 6 जनवरी को प्रकाशित होगी। इसे तहसील, कलेक्ट्रेट व अन्य स्थलों पर चस्पा किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान ने बताया कि नौ विधानसभा क्षेत्र में करीब 3.24 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है। इनका विवरण वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मेल नहीं खा रहा। ऐसे मतदाताओं को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय से नोटिस जारी होंगे। नोटिस के साथ उनको जन्म, निवास प्रमाणपत्र, परिचय पत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे। करीब तीन लाख मतदाता बूथ लेवल ऑफिसर को सर्वे के दौरान अनुपस्थित मिले थे। ऐसे मतदाताओं को विलोपन सूची में शामिल किया है। फॉर्म जमा नहीं करने वाले मतदाताओं के नाम भी सूची से कट जाएंगे। सूची में नाम जुड़वाने के लिए 6 जनवरी से 6 फरवरी तक मतदाता फॉर्म जमा कर सकेंगे।
