Vrindavan: New ADG claims - City's traffic system will improve in 10 days

वृंदावन में यातायात जाम file pic
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नवागत अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने वृंदावन में स्थानीय व्यापारियों, पार्षद और श्रीबांके बिहारी मंदिर के सेवायतों संग बैठक की। इसमें मंदिर में भीड़ नियंत्रण की समस्या, वृंदावन में जाम की समस्या, बंदरों की समस्या आदि के मामले उठे। एडीजी ने सभी समस्याओं और सुझावों को सुनने के बाद दावा किया कि 10 दिन के भीतर वृंदावन की जाम की समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व एडीजी का मथुरा-वृंदावन दौरा रणनीतिक लिहाज से खासा महत्वपूर्ण रहा। बीते साल इसी पर्व पर श्रीबांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे को देखते हुए इस बार व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाना चुनौती बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ वृंदावन आईं। उन्होंने पर्यटन सुविधा केंद्र में बैठक कर व्यापारियों, पार्षदों और स्थानीय लोगों से यातायात व्यवस्था में सुधार को सुझाव लिए। 

नगर निगम के पार्षद घनश्याम चौधरी ने ठा. बांकेबिहारी के दर्शन के लिए स्थानीय लोगों के सामने आ रही समस्या रखी। उन्होंने स्थानीय दर्शनार्थियों के लिए एक प्रवेश द्वार निर्धारित करने का सुझाव रखा। इसके अलावा नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष आलोक बंसल के साथ व्यापारी नेताओं ने ई-रिक्शाओं द्वारा मनमाना किराया वसूलने, ई-रिक्शा स्टैंड न होना, स्थानीय लोगों को न बैठाने, ओवरलोडिंग, वेंडिंग जोन व्यवस्थित न होने, त्योहारों पर पास होने पर भी पुलिसकर्मी द्वारा स्थानीय वाहनों को प्रवेश न देने की समस्याएं रखी गईं। 

वहीं, वृंदावन के तिराहे-चौराहों को नो व्हीकल जोन बनाने, मार्ग के दोनों ओर व्हाइट लाइन के अंदर वाहनों के खड़े न होने देने एवं ई-रिक्शाओं की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर देने का सुझाव दिया। सुझाव सुनने के बाद एडीजी ने कहा कि स्थानीय लोगों के वाहन के लिए नए पास जारी किए जाएंगे, इसमें सिक्योरिटी कोड होगा। इसके अलावा ई-रिक्शा की समस्या पर टोल फ्री नंबर और कोतवाली में डेस्क स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा है। 

उन्होंने एसएसपी और एसपी यातायात को 10 दिन के अंदर प्लान तैयार कर उसे लागू करते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इस बैठक से पूर्व उन्होंने श्रीबांके बिहारी के दर्शन किए। मंदिर के कंट्रोल रूम और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी शैलेश कुमार पांडे, एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सदर प्रवीण मलिक, पार्षद पंकज अरोड़ा, बच्चे गोस्वामी, सतीश बघेल, लक्ष्मीनारायण दीक्षित, आशीष ठाकुर, आशु गौतम, कन्हैया गुप्ता, गोविंद खंडेलवाल, शिवा गौतम, नीरज गोस्वामी, बच्चू गोस्वामी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *