
मथुरा। बांकेबिहारी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु।
– फोटो : mathura
विस्तार
नवरात्र में अष्टमी यानी आज से श्री बांकेबिहारी अपने भक्तों को करीब तीन घंटे ज्यादा दर्शन देंगे। हाईपावर्ड कमेटी के आदेश पर मंदिर में दर्शन का समय आज से बढ़ जाएगा। हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में इस बार अध्यक्ष के तेवर कुछ सख्त दिखे। उन्होंने साफ शब्दों में अधिकारियों से कहा कि कमेटी के हर आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बाढ़ और राष्ट्रपति के आने से विलंब हुआ, लेकिन अब काम का समय है। अब लापरवाही की तो रिपोर्ट ऊपर भेजी जाएगी।
