International Vulture Conservation Awareness Day 2023 White vultures are seen in Chambal

सफेद गिद्ध
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अंतरराष्ट्रीय गिद्ध संरक्षण जागरुकता दिवस 2 सितंबर यानि आज है। अच्छी खबर ये है कि दुनिया में लुप्तप्राय स्थिति में पहुंचे सफेद गिद्ध (इजिप्शियन वल्चर) चंबल सेंक्चुअरी की बाह रेंज में खूब दिख रहे हैं। चंबल में राजस्थान से सटे रेहा से लेकर इटावा के उदयपुर खुर्द तक इनकी मौजूदगी सुखद एहसास कराती है।

ऐसे करें इनकी पहचान

सफेद गिद्ध का वैज्ञानिक नाम नियोफ्रॉन पर्कनोप्टेरस है। पतली चोंच वाले सफेद गिद्ध की लंबाई 55 से 70 सेमी, वजन 1.50 से 2.50 किग्रा, पंख फैलाव 150 से 175 सेमी होता है। चेहरे की त्वचा पीली नारंगी सी होती है। बाह के रेंजर उदय प्रताप सिंह के मुताबिक मरे हुए पशुओं के मांस से लेकर नदी के जैविक अपशिष्ट, छोटे स्तनधारी का आहार करने वाले सफेद गिद्धों की चंबल की सफाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

ये भी पढ़ें –  क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड: आगरा के व्यापारी को फंसाया, दिया 150 गुना लाभ का लालच, गवां बैठा 20 लाख रुपये

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *