संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 05 May 2025 11:23 PM IST

जिला अस्पताल में पैथोलॉजी कक्ष के बाहर रिपोर्ट के इंतजार में बैठे मरीज।

Trending Videos
{“_id”:”6818fb217fccd083e20a8e5c”,”slug”:”waiting-for-3-to-4-days-for-ultrasound-kasganj-news-c-175-1-kas1001-131495-2025-05-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: अल्ट्रासाउंड के लिए 3 से 4 दिन का इंतजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 05 May 2025 11:23 PM IST
जिला अस्पताल में पैथोलॉजी कक्ष के बाहर रिपोर्ट के इंतजार में बैठे मरीज।
कासगंज। जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ उमड़ी। शनिवार के मुकाबले करीब 40 फीसदी अधिक मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। मरीजों की भीड़ के कारण जिला अस्पताल के हर काउंटर पर कतार नजर आ रही थी। अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों को 3 से 4 दिन की तिथि दी जा रही थी। अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों को लगातार इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को सुबह 8 बजे से जिला अस्पताल पर मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काउंटर पर पर्चा बनवाकर मरीज चिकित्सकों के परामर्श के लिए ओपीडी कक्ष पहुंचे। मरीजों की अच्छी खासी संख्या थी। पंजीकरण केंद्र पर पर्चा बनवाने के लिए लंबी कतार लगने लगी। दोपहर 1 बजे तक पर्चा बनवाने के लिए काउंटर से लेकर चिकित्सकों के ओपीडी कक्ष, पैथोलॉजी लैब, रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही। एक्सरे तो तत्काल किए जा रहे थे, लेकिन अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को 3 से 4 दिन बाद की तिथि दी जा रही थी। इसकी वजह जिला अस्पताल पर एक ही रेडियोलॉजिस्ट का होना बताया जा रहा है। 55 से 60 अल्ट्रासाउंड प्रतिदिन किए जा रहे हैं। बावजूद इसके भीड़ अधिक होने के कारण मरीजों को बाद के दिनों की तिथि दी जा रही है। पड़ोसी जनपदों से भी यहां इलाज व अल्ट्रासाउंड के लिए यहां पहुंचे।